भाजपा को केंद्र से हटाकर बंगाल की खाड़ी में फेंक देना चाहिए – KCR

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में नेतृत्व परिवर्तन की है जरुरत , बातचीत के लिए शिवसेना प्रमुख से मुंबई जाकर करेंगे मुलाकात…

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ टीआरएस के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने देश की अगुवाई और संविधान में बदलाव की वकालत करते हुए मंगलवार को मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि देश में अब नेतृत्व परिवर्तन की जरुरत है। उन्होंने कहा कि इस पर बातचीत के लिए हम शिवसेना से मुलाकात करने के लिए मुंबई जाएंगे। राव ने कहा कि हमें अपना संविधान फिर से लिखना होगा, नई सोच के साथ नए संविधान को लाने की जरूरत है।

सीएम केसीआर ने बीजेपी पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को केंद्र से हटाकर बंगाल की खाड़ी में फेंक देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री बहुत अदूरदर्शी हैं, इसलिए अब हम चुप नहीं बैठ सकते हैं, जो जरूरी होगा तो मिलकर करेंगे।

इससे पहले राव ने केंद्र सरकार द्वारा पेश आम बजट को ‘बेकार और उद्देश्यहीन’ करार दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने अनसूचित जाति/जनजाति और पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ किसान तथा नौकरीपेशा सहित समाज के विभिन्न तबकों को निराश किया है। केसीआर ने एक बयान जारी कर कहा केंद्र सरकार द्वारा पेश आम बजट में कोई दिशा या इरादा नजर नहीं आता है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पूरा बजट भाषण खोखला और शब्दों की जुगलबंदी के अलावा कुछ और नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *