
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में नेतृत्व परिवर्तन की है जरुरत , बातचीत के लिए शिवसेना प्रमुख से मुंबई जाकर करेंगे मुलाकात…
तेलंगाना के मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ टीआरएस के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने देश की अगुवाई और संविधान में बदलाव की वकालत करते हुए मंगलवार को मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि देश में अब नेतृत्व परिवर्तन की जरुरत है। उन्होंने कहा कि इस पर बातचीत के लिए हम शिवसेना से मुलाकात करने के लिए मुंबई जाएंगे। राव ने कहा कि हमें अपना संविधान फिर से लिखना होगा, नई सोच के साथ नए संविधान को लाने की जरूरत है।
सीएम केसीआर ने बीजेपी पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को केंद्र से हटाकर बंगाल की खाड़ी में फेंक देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री बहुत अदूरदर्शी हैं, इसलिए अब हम चुप नहीं बैठ सकते हैं, जो जरूरी होगा तो मिलकर करेंगे।
BJP (at Centre) needs to be removed and thrown in the Bengal sea (Bay of Bengal). We will do whatever is needful for the country; will not sit silent. This is democracy. Our PM is very short-sighted: K Chandrashekar Rao, Telangana CM (1.02) pic.twitter.com/RZ9afQ79qw
— ANI (@ANI) February 2, 2022
इससे पहले राव ने केंद्र सरकार द्वारा पेश आम बजट को ‘बेकार और उद्देश्यहीन’ करार दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने अनसूचित जाति/जनजाति और पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ किसान तथा नौकरीपेशा सहित समाज के विभिन्न तबकों को निराश किया है। केसीआर ने एक बयान जारी कर कहा केंद्र सरकार द्वारा पेश आम बजट में कोई दिशा या इरादा नजर नहीं आता है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पूरा बजट भाषण खोखला और शब्दों की जुगलबंदी के अलावा कुछ और नहीं था।