कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की हुई हार्ट सर्जरी, सेहत में पहले से सुधार, अस्पताल में भर्ती….

नई दिल्ली: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के फैन्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है. दरअसल, सुनील की हार्ट सर्जरी हुई है. इसकी पूरी जानकारी एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट के जरिए दी. सिमी भी कॉमेडियन की बहुत बड़ी फैन हैं. सिमी ने लिखा, “मुझे यह जानकार शॉक लग गया है कि सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी हुई है. जो इंसान हमें हंसाता है और दिल को खुशियों से भर देता है, वह आज इस तरह से हैं. यह सुनकर मेरा दिल टूट गया. प्रार्थना करूंगी कि वह जल्द से जल्द रिकवर हो जाएं. इनका टैलेंट अद्भुत है. और मैं हमेशा से ही इनकी बहुत बड़ी फैन रही हूं.”

दिलचस्प है कॉमेडियन की जर्नी

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ में अजय देवगन संग नजर आए थे. सुनील इस फिल्म में बेहद ही छोटे रोल में थे. फिल्म में सुनील नाई के किरदार में थे, जो अजय देवगन की दाढ़ी बनाता है. अब यह एक्टर टीवी और फिल्म दोनों ही इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन चुका है. पिछले साल सुनील ने बतौर लीड अपना डिजीटल डेब्यू भी किया है. जी5 की क्राइम-कॉमेडी सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ में सुनील नजर आए थे. इस सीरीज का निर्देशन विकास बहल ने किया था. इसके अलावा सुनील ग्रोवर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में भी नजर आए थे. लगभग लीड रोल निभाने वाले सुनील की एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हुई थी. दर्शकों का इनका रोल काफी पसंद आया था. यहां तक कि क्रिटिक्स के बीच भी इनके काम को सराहा गया था. इसके अलावा सुनील ग्रोवर कुछ समय पहले सलमान खान के साथ ‘द बैंग द टूर’ में भी नजर आए थे. इन्होंने एक्टर की शादी के सवाल पर खूब खिंचाई की थी. सलमान उनके सवाल पर शर्माते नजर आए थे. कॉमेडियन ने अमिताभ बच्चन का लुक लिया था और उन्हीं के अंदाज में एक्ट परफॉर्म किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *