सुकमा 30 जनवरी 2022/लोक शिक्षण विभाग के माध्यम से आयोजित होने वाले शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन में जिला सुकमा के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन विभिन्न खेलों में हुआ है। ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम का हिस्सा रहेंगे। उल्लेखनीय है कि सभी खिलाड़ी स्कूल स्तर, विकासखंड, जिला, जोन स्तर में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद राज्य की टीम में अवसर बना पाए हैं।
स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र अखिलेश कोर्राम का चयन राष्ट्रीय स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 17 में बालक वर्ग ड्यूज बाल क्रिकेट में हुआ है। इसी प्रकार मदर टेरेसा में पढ़ने वाली छात्रा शेख नाजिया का भी चयन ड्यूज बाल क्रिकेट में अंडर 17 बालिका वर्ग से छत्तीसगढ़ टीम के लिए हुआ है। फुटबॉल में बालिका अंडर 14 में सुन्नम संयुक्ता शास. कन्या उच्च. विद्यालय सुकमा की छात्रा का चयन छत्तीसगढ़ टीम के लिए हुआ है। प्रियांशु शोरी, अंश मिश्रा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम सुकमा के तथा शा.बा उच्च. माध्यमिक विद्यालय छिंदगढ़ के एम.डी.सुहैल का चयन अंडर 19 बालक वर्ग से राष्ट्रीय स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट खेल हेतु किया गया है। जिला सुकमा से पहली बार इतने सारे खिलाड़ियों का चयन होना गौरव का पल है।