केएच ग्रुप आफ स्कूल्स ने पूरी सादगी एवं गरिमामय ढंग से मनाया गणतंत्र दिवस…

गणतंत्र दिवस राष्ट्र का महापर्व, हमारे
लिए गौरव का दिन: के.के.झा

गणतंत्र दिवस के मूल्यों को संभाल कर
रखना होगा: विभा झा

भिलाई नगर. के एच ग्रुप आफ स्कूल्स ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का पर्व पूरी सादगी एवं गरिमामय ढंग से मनाया. चेयरमैन के.के. झा, प्रिंसिपल मैडम विभा झा, डायरेक्टर निश्चय झा, एकेडमिक डायरेक्टर श्रृष्टि झा ने के. एच. मेमोरियल स्कूल, जवाहर नगर एवं के.एच.वर्ल्ड स्कूल, जामुल में ध्वजारोहण किया. राष्ट्रीय गान “जन मन गण” से आकाश में लहराते तिरंगे को सलामी दी गई. इस अवसर पर सभी टीचर्स एवं स्टाफ उपस्थित था.
झंडारोहण पश्चात अपने उद्बोधन में चेयरमैन के.के. झा ने कहा कि यह हमारे लिए एवं राष्ट्र के लिए गौरव की बात है कि गणतंत्र दिवस को महापर्व के रूप में मनाया जाता है. कोई जाति नहीं, कोई धर्म नहीं, सब का एक ही महापर्व होता है. यह पूरे राष्ट्र का पर्व है. भारत जैसे बड़े लोकतंत्र में यह पर्व कैसे मनाया जाता है इसे देखने पूरा विश्व लालायित रहता है.


प्रिंसिपल मेडम विभा झा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत माता की जय का नारा लगते ही हमारा पूरा शरीर रोमांच से भर उठता है. लेकिन इस दिन को याद करने के लिए यह नारा ही पर्याप्त नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें गणतंत्र दिवस के महत्व एवं उपयोगिता को समझना होगा और इसके मूल्यों को संभाल कर रखना होगा. संविधान में जो रूल्स एवं रेगुलेशन बनाए गए हैं उनका अपने जीवन के साथ साथ हर क्षेत्र में पालन करना होगा. देश एवं तिरंगे के प्रति सच्चे प्रेम का यही उदाहरण होगा. डायरेक्टर निश्चय झा ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व को समझाया.
इस अवसर पर मेडम कोमल शुक्ला ने देशभक्ति पर आधारित गीत” तेरी मिट्टी में मिल जावा” सुना कर सब को भावविभोर कर दिया. मेडम सोनल जायसवाल एवं रजनी पांडे ने भी एक देश भक्ति रचना सुनाई. इस अवसर पर सभी टीचर्स ने मिलकर एक सामूहिक देशभक्ति गीत गाकर सब को रोमांचित कर दिया. अंत में आभार प्रकट एकेडमिक डायरेक्टर श्रृष्टि झा ने किया.
इस अवसर पर अंजना शर्मा, टी जी राव, रुपेश चौधरी, शीतल डहरिया, मोनालिसा राय, सुजाता साहू, तारा सिंह, हरदीप कौर, अंजना सोनी, कोमल शुक्ला, रजनी पांडे, सोनल जायसवाल, प्रीति बराल, स्नेहा कुकरेजा, ज्योति मोहद, साधना मैडम, मोनिका मैडम, दीक्षा वर्मा, मोना विज, दिव्या मानिकपुरी, पूनम गुप्ता,थानेश शर्मा,देवेन्द्र मौर्य, कालू चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *