कहानी एक ऐसे IPS शख्स की जिन्होंने देश के लिए अपनी 50 लाख रुपये की नौकरी छोड़ दी…

News Edition 24 Desk : सोशल मीडिया पर एक आईपीएस की स्टोरी इन दिनों काफी वायरल हो रही है। इस स्टोरी को बजरंग पुनिया ने शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है कहानी एक ऐसे शख्स की है, जिन्होंने देश के लिए अपनी 50 लाख रुपये की नौकरी छोड़ दी है।

आज भारत देश में ऐसे भी लोग मौजूद हैं जो अपने स्वार्थ को दरकिनार कर पहले अपने देश के लिए जीते हैं। ऐसे ही एक कहानी एक IPS संतोष मिश्रा की है। कहते हैं देश को कई लोग अपनी मेहनत, लगन और कोई देश को आर्थिक रूप से मज़बूत कर रहे हैं तो कोई समाज को शिक्षित कर रहे हैं।

बजरंग पुनिया ने संतोष मिश्रा, आईपीएस की कहानी शेयर की है। उन्होंने एक इंफोग्राफिक्स के ज़रिए बताया है कि संतोष मिश्रा एक बेहतरीन आईपीएस अधिकारी हैं,वो अपना समय गरीब, लाचार और आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को शिक्षित करने में लगाते हैं। जब वो अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में थे तब उनकी सैलरी 50 लाख रुपये थी, मगर उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी और वो भारत आकर लोगों की भलाई करने लगे। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है।

इस पोस्ट पर कई रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है – बहुत अच्छे इंसान हैं, बहुत बेहतरीन काम कर रहे हैं। वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- आईपीएस ने अपना कर्तव्य निभाया है, सलाम!!

वायरल हो रहे इस पोस्ट को अब तक 11 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं सैंकड़ों लोगों ने इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *