छत्तीसगढ़: धार्मिक उन्माद भड़काने का आरोप, लोग ले रहे है शपथ, FIR दर्ज…

कोरबा: पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा कायम कर लिया। बांकीमोंगरा में हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए कुछ लोग शपथ लिए थे। सोशल मीडिया में फोटो के साथ ये ट्वीट भी हुआ। SP भोजराम पटेल को इसकी खबर मिली तो उन्होंने तुरंत विवेचना कराई। घटना सही पाए जाने पर प्रमोद अग्रवाल समेत अन्य के खिलाफ 153A का मुकदमा दर्ज किया गया। अग्नि को साक्षी मानकर कट्टरता की एक सामूहिक शपथ लेते वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग हरकत में आ गया है. त्वरित एक्शन लेते हुए मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. धार्मिक उन्माद फ़ैलाने की धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है. मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बांकी मोंगरा में कुछ स्थानीय लोग हिन्दू राष्ट्र बनाने की संकल्प ले रहे थे. बाकायदा माइक से शपथ लिया जा रहा था. शपथ में समुदाय विशेष के आर्थिक बहिष्कार की बात कही जा रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. केस दर्ज करने के बाद कोरबा पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *