
रायपुर/धमतरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और उपचुनाव का मतदान खत्म हो चुका है. जनता से रिश्ता के पाठक कुमार पाल ने बताया कि ग्राम पंचायत जरवायडीह (शास.प्राथमिक शाला जरवायडीह – मतदान केंद्र) में 82 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला। सुबह से ही वोटर कतार में लगे रहे. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. मतदान केंद्रों में स्वास्थ्यकर्मी भी तैनात रहे. मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 1288 उम्मीदवार – बता दें कि पंचायत चुनाव में इस बार कुल 1288 अभ्यर्थी हैं. जिला पंचायत सदस्य के 3 पदों के लिए 12, जनपद सदस्य के 27 पदों के लिए 88, सरपंच के 152 पदों के लिए 455 और पंच के 330 पदों के लिए 733 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है.
Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.