वेलिंगटन (न्यूजीलैंड)। टोंगा ने समुद्र के अंदर ज्वालामुखी फटने के बाद शनिवार को सुनामी की चेतावनी जारी की। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में बड़ी लहरें तटीय क्षेत्रों में किनारों को पार करते दिख रही हैं। टोंगा मौसम विज्ञान सेवाओं ने बताया कि पूरे टोंगा के लिए सुनामी की चेतावनी लागू की गई है। टोंगा के हंगा टोंगा हंगा हापाई द्वीप पर ज्वालामुखी के सक्रिय होने की घटनाओं की श्रृंखला के तहत शनिवार को ज्वालामुखी फटा।
स्पेस से इस ज्वालामुखी विस्फोट का वीडियो कैद किया गया. इसमें देख सकते हैं कि कैसे विस्फोट के बाद पानी के ऊपर काफी ऊंचाई तक लहरें उठने लगी. सैटेलाइट इमेजेस ने सभी को हैरान कर दिया. विस्फोट के बाद आइलैंड को खाली करने के लिए आदेश भेज दिया गया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, अब यहां कभी भी सुनामी आ सकता है. ज्वालामुखी विस्फोट के बाद ही लहरों ने प्रचड़ रूप ले लिया.
#Tonga 🇹🇴🌋
Entre vapor de agua, rayos y flujos piroclásticos, esta fue la pesadilla que se vivió en las cercanías del volcán #HungaTongaHungaHaapai después de su gigantesca erupción de ayer. pic.twitter.com/fvRuOYM1YY
— Alejandro S. Méndez ⚒️ (@asalmendez) January 14, 2022
वायरल हो रहे वीडियोज को देख कई ने इसे दुनिया के खत्म होने के आसार बताए। एक शख्स ने लिखा कि 2022 से शांति की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? जान साल की शुरुआत ही ऐसी है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक़, ये विस्फोट भारी तबाही लेकर आ सकता है। टोंगो सरकार ने लोगों से एरिया खाली कर सुरक्षित जगह जाने की अपील की है।
Stay safe everyone 🇹🇴 pic.twitter.com/OhrrxJmXAW
— Dr Faka’iloatonga Taumoefolau (@sakakimoana) January 15, 2022
साइट ने बताया कि उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों में राख, भाप और गैस की पांच किलोमीटर व्यापक परत हवा में लगभग 20 किलोमीटर (12 मील) तक उठती दिख रही है। वहीं, 2,300 किलोमीटर (1,400 मील) से अधिक दूरी पर स्थित न्यूजीलैंड में अधिकारी विस्फोट से तूफान आने की चेतावनी दे रहे हैं। ‘नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी’ ने कहा कि बड़े ज्वालामुखी विस्फोट के बाद न्यूजीलैंड के कुछ हिस्सों में तटों पर ‘‘मजबूत और असामान्य लहरें अप्रत्याशित उछाल से साथ आ सकती हैं।
Tonga’s Hunga Tonga volcano just had one of the most violent volcano eruptions ever captured on satellite. pic.twitter.com/M2D2j52gNn
— US StormWatch (@US_Stormwatch) January 15, 2022