
वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता आदि का किया जाएगा आयोजन…
सुकमा। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्री डी.एन कश्यप, डिप्टी कलेक्टर श्री श्रीकांत कोरम, डिप्टी कलेक्टर (नोडल ) श्री अजय पोडियाम, डी.ई .ओ. श्री नितिन डडसेना द्वारा एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफॉर्मेशन थीम के अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव लांच किया गया। कार्यक्रम में नीति आयोग के डॉ. हेमेंद्र भुआर्य द्वारा पीपीटी के माध्यम से एस्पिरेशनल जिलों में नीति आयोग के 3 सिद्धांत “collaboration convergence and competition” को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम डिजाइन किया है।

नीति आयोग के तीनों सिद्धात के अनुसार जिला सुकमा में विभिन्न कार्यक्रम का संपादन सुनिश्चित किया जा रहा है। Collaboration सिद्धान्त के तहत सुकमा के समस्त महाविद्यालय के युवाओं को एक साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके तहत समस्त महाविद्यालय में वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिता कराई जायेगी। Convergence के तहत समस्त विभागों के अधिकारियों के मध्य निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से जिले के विकास हेतु विचार इकट्ठे किए जाएंगे एवं सर्वश्रेष्ठ विचार को सुकमा में लागू करने का प्रयास किया जायेगा।

इसके साथ ही Competition के सिद्धांत के तहत जिले के समस्त विद्यालयों में 16 जनवरी को स्कूल, 18 जनवरी को क्लस्टर, 20 जनवरी को विकास खंड स्तर और 23 जनवरी को जिला स्तर पर वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा। सुकमा को ट्रांसफॉर्म करने में समुदाय, एनजीओ, महाविद्यालय के युवाओं, पंचायत के जन प्रतिनिधियों, और स्व-सहायता का सहयोग लिया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम को क्रियान्वित करने के लिए सुकमा से पिरामल फाउंडेशन / नीति आयोग के गांधी फ़ेलो काजल फटिंग और योगिता झिलपे भी उपस्थित रहे।
