लॉकडाउन पर बोले मंत्री रविंद्र चौबे…

रायपर। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि छत्तीसगढ़ में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार तमाम इंतज़ाम कर रही है. फिलहाल लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं है. लोगों को मास्क पहनने की अपील करते हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कोरोना का नियमों का पालन करें। वही स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को लेकर मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर काम कर रही है. कोरोना मरीज मिलते ही इलाके को सील किया जा रहा है. पूरी सावधानी बरती जा रही है.

बता दें कि छग स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में कल 6015 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी. और वहीं 4636 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। जिसमे सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर, दुर्ग, जांजगीर चाम्पा , रायगढ़ और बिलासपुर से है.

Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *