
सुकमा जिले के ग्राम पंचायत कोंडरे मे जल जीवन योजना के 164.52 लाख के लागत से बन रहे नल जल कार्य का भूमिपूजन किया गया…

सुकमा जिले के ग्राम निलवाराम मे जल जीवन योजना के 60.45 लाख के लागत से बन रहे नल जल कार्य का भूमिपूजन किया गया…

सुकमा । आज सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी द्वारा कोंडरे पहुंच 164.52 लाख के लागत से बन रहे नल जल कार्य एवं सुकमा जिले के ग्राम निलवाराम मे जल जीवन योजना के 60.45 लाख के लागत से बन रहे नल जल कार्य का भूमिपूजन किया गया।

इस दौरान हरीश कवासी ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार लगातार विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए सड़क स्कूल के साथ पानी की समस्या को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्थानीय विधायक व मंत्री कवासी लखमा की सोच है कि हमारे जिले वासियों को नगर जैसी सुविधा मिलनी चाहिए।

ग्रामीण वनोपज संग्रहण कर के आने के बाद पानी के लिए नदी या बोरिंग में जाते थे जहां भीड़ अधिक होने से समय का नुकसान होता है। जिसके तहत हर घर में नल के द्वारा पानी दिया जाएगा जिससे हमारी महिलाओं का समय भी बचेगा।
भुमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के साथ युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्षमण माड़वी ,धर्मेन्द्र सिंह चौहान,घांसी पिद्दी, माड़ा,पोज्जा,लाला ,भुनेश्वर सिंह आशीष पोटला ,कोसा, पीलू,कोसा, उपेंद्र,समेत कई नेतागण उपस्थित रहे।
