
News Edition 24: भिलाई के नवनिर्वाचित महापौर नीरज पाल की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है
क्वारंटाइन अवधि के दौरान वह किसी भी जनसंपर्क में आगामी 1 सप्ताह तक भाग नहीं लेंगे। महापौर ने यह भी अपील की है कि उनके संपर्क में जो भी आए हों वह अपने स्वास्थ्य के प्रति महती सावधानी रखें और आवश्यक होने पर अपना कोविड जांच अवश्य करा लें.

Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.