
चखना सेंटर्स से सामग्री जप्त कर ठेला गुमटी को दुकानों से अन्यत्र हटाने की कार्यवाही….
रायपुर। मंदिरा दुकानों के आसपास अव्यवस्था एवं भीड़ को नियंत्रित करने हेतु आबकारी आयुक्त ने निर्देश जारी किये थे। जिसके परिपालन में उपायुक्त आवकारी रायपुर के मार्गदर्शन में रायपुर जिले में आबकारी अधिकारियों का दल गठित कर मंदिरा दुकानों के आस-पास संचालित होने वाले चखना सेंटर्स व उसमें होने वाली भीड़ पर नियंत्रण के दृष्टिकोण से लगातार कार्यवाही की जा रही है।

जिसके तारतम्य में देशी / विदेशी मंदिरा तेलीबांधा, देशी / विदेशी मदिरा दुकान नोवा विदेशी मदिरा दुकान शंकर नगर, विदेशी मंदिरा पंडरी देशी / विदेशी मदिरा दुकान सडडू देशी विदेशी मदिरा मंदिर हसौद, देशी मदिरा दुकान लाभाण्डी, राजेन्द्र नगर, वि.म.दु. भाठागांव, देशी / वि.म.दु फाफाडीह वि.म.दु मोटर स्टैण्ड देशी विदेशी मदिरा दुकान नेवरा देशी मंदिरा दुकान टण्डवा देशी विदेशी मदिरा दुकान खरोरा, विदेशी मदिरा दुकान खमतराई विदेशी मदिरा दुकान गोगाव, देशी विदेशी मंदिरा दुकान मोहबाबाजार विदेशी मदिरा दुकान सरोनामार्ग, देशी मदिरा दुकान टाटीबंध, विदेशी मदिरा दुकान टाटीबंध, विदेशी मंदिरा दुकान लाखेनगर, विदेशी मदिरा दुकान कोटा, विदेशी मदिरा दुकान हीरापुर, उक्त दुकानों व उनके आसपास में संचालित चखना सेंटर / ठेला गुमटी पर कार्यवाही कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा-36 (क) व 36 (ग) के तहत कार्यवाही कर प्रकरण कायम किये गये हैं तथा चखना सेंटर्स से सामग्री जप्त कर ठेला गुमटी को दुकानों से अन्यत्र हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है।

उक्तकार्यवाही के दौरान धारा-36(क) तहत 7 प्रकरण व धारा -30(ग) के तहत 11 प्रकरण कायम किये गये है।
आबकारी अधिकारी ने कहा है कि मंदिरा दुकानों के आसपास अव्यवस्था एवं भीड़ को नियंत्रित करने हेतु विभाग द्वारा यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट रायपुर – जॉय फर्नांडिस