पश्चिम बंगाल की भबानीपुर, शमशेरगंज और जांगीपुर सीट पर पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो चुकी है. ताजा जानकारी के अनुसार भवानीपुर में ममता बनर्जी लगभग 2800 वोटों से आगे चल रही हैं, वहीं शमशेरगंज और जांगीपुर सीट पर भी टीएमसी को बढ़त हासिल है.
भाजपा भी आश्वस्त नजर आ रही है और अपनी आंतरिक बैठक में प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार ने कार्यकर्ताओं को अंतिम गिनती तक धैर्य रखने का निर्देश दिया है. बीजेपी के एक अंदरूनी सूत्र का कहना है कि ऊपर से जो निर्देश आया है, उसके अनुसार किसी को मतगणना केंद्र से नहीं छोड़ना है.
टीएमसी भबनीपुर में 50,000 से अधिक अंतर से जीत की उम्मीद कर रही है. मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा’हमें यकीन है कि हमारा मार्जिन 60,000 से अधिक होगा और जाहिर है कि भारत की लड़ाई भबानीपुर से शुरू हो रही है.’
पश्चिम बंगाल के भबानीपुर उपचुनाव में 57% मतदान हुआ था. अब से कुछ ही घंटों में परिणाम भी सामने आ जाएगा. दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बन रही है. टीएमसी अपने जीत के अंतर को लेकर चिंतित है जबकि बीजेपी चाहती है कि 21वें राउंड तक सभी पोलिंग एजेंट अलर्ट रहें.