सीसीआई ने मिलीभगत से बीयर के दाम बढ़ाने पर दो कंपनियों पर लगाया 873 करोड़ रुपये का जुर्माना..

News Edition 24 Desk: देश में बीयर बेचने वाली प्रमुख कंपनियों में शामिल हैनिकन की यूनाइटेड ब्रूअरीज (यूबीएल) और डेनमार्क की कार्ल्सबर्ग ने मिलीभगत कर बीयर की कीमतों को मनमाफिक ढंग से बढ़ाया। इसके लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने शुक्रवार को दोनों पर 873 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इन कंपनियों के खिलाफ 2018 में पड़े छापों के बाद से आयोग मामले की जांच कर रहा था।

इन्हीं तीन कंपनियों की बिकती हैं 88 प्रतिशत बीयर

मिलीभगत में शामिल तीसरी कंपनी अनहाईजर बुश इनबेव को बिना जुर्माना लगाए छोड़ दिया गया, क्योंकि उसने पूरे कार्टेल की पोल खोली और जांच में मदद दी। अनहाईजर ने भारत में सबमिलर कंपनी का काम संभालने के बाद बाकी कंपनियों द्वारा कार्टेल बनाकर बीयर की कीमतें बढ़ाने की आशंका आयोग के समक्ष जताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *