News Edition 24 Desk : प्रदेश में मुख्यमंत्री बदले जाने की अटकलों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। दरअसल सीएम पद को लेकर चल रहे दावेदार स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के दिल्ली दौरे के बाद फिर से राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई। बीते शनिवार की रात को मंत्री सिंहदेव दिल्ली से रायपुर लौटे। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बदले जाने के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया. सिंहदेव के इस बयान के बाद सीएम बदले जाने की चर्चा ने फिर जोड़ पकड़ लिया है।
पंजाब में भी अचानक कुछ नहीं हुआ, लेकिन बड़ा फैसला हुआ…
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ढाई-ढाई साल के सीएम मुद्दे पर कहा कि सभी जगह कुछ न कुछ गतिविधियां चल रही थीं। सिंहदेव ने कहा कि पंजाब में सीएम बदल गया तो क्या ये अचानक हुआ? अचानक पंजाब में भी कुछ नहीं हुआ, लेकिन बड़ा फैसला हुआ, यह भी हाईकमान की इच्छाशक्ति को प्रदर्शित करता है। हाईकमान जो निर्णय लेगा स्वाभाविक है कि वह कार्य रूप में आएगा। सीएम बदलने पर हाईकमान का फैसला सुरक्षित है। ये उनका विशेषाधिकार है। फैसला भी उन्हीं के पास से आएगा।इसमें समय सीमा की बात नहीं रहती।अचानक हमने देखा कि पंजाब में निर्णय आ गया।हमने नहीं सोचा था कि पंजाब में ऐसी स्थिति आएगी। कई कारण रहते हैं, उनके आधार पर हाईकमान द्वारा निर्णय होता है।
विधायक शैलेष पांडेय के मामले में मंत्री ने कही ये बात…
विगत दिनों बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए हाल ही में बयान दिया था कि टीएस सिंहदेव का समर्थक होने की सजा उन्हें मिल रही है।इसके बाद कांग्रेस की गुटबाजी फिर सड़क पर सबके सामने आ गई। इस मामले में टीएस सिंहदेव ने कहा कि शैलेश पांडे भावुक व्यक्ति हैं।मन की जो बातें रहती है कई बार सामने आ जाती हैं।सार्वजनिक जीवन में हम जितना संयमित रहें, उतना ही अच्छा है।