कांग्रेसी जिला संयुक्त महामंत्री व उनकी पत्नी की संदिग्ध हालत में मिली लाश..

News Edition 24 Desk: “कांग्रेसी नेता मदन मित्तल एवं उनकी पत्नी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मामला रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डकैतों ने देर रात गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस की टीम मामले की पुष्टि करते हुए जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मायाराम बनारसी दास फर्म के मदन मित्तल के घर ये जधन्य वारदात देर रात के 12:00 से 1:00 के बीच में हुई है। सुबह जब रिश्तेदारों को इसकी जानकारी मिली तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कांग्रेसी नेता के निवास स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। मामला हाईप्रोफाईल होने के कारण पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है। मदन मित्तल हनुमान राईस मिल के संचालक होने के साथ नगर पंचायत के एल्डरमेन पार्षद भी थे।

आपको बता दें कि मदन मित्तल लैलूंगा के प्रतिष्ठित व्यवसायी होने के साथ कांग्रेस की राजनीति में अहम स्थान रखते हैं। फिलहाल रायगढ़ से डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पंहुच रही है। नगर के बीच इस तरह की बड़ी वारदात से सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *