मालिक ने कुत्ते के लिए बुक की एयर इंडिया के बिजनेस क्लास की सारी सीटें! चुकाए 2.5 लाख रुपये..

मुंबई। इंसान से कुत्तों की दोस्ती सबसे पुरानी और वफादार होती है। मालिक के प्रति कुत्ते की वफादारी जगजाहिर है लेकिन इंसान भी अपने प्यारे कुत्ते की खुशी के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। ऐसे ही एक मामला हाल ही में मुंबई में देखने को मिली है।

दरअसल एक मालिक ने अपने कुत्ते के लिए मुंबई से चेन्नई जाने वाली फ्लाइट में बिजनस क्लास की सारी सीटें बुक करा लीं। दो घंटे की इस उड़ान के लिए मालिक ने 2.5 लाख रुपये से अधिक राशि चुकाई। यह ऐसे वक्त हुआ जब देश में घरेलू उड़ानें पूरी क्षमता के साथ ऑपरेट कर रही हैं। एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में बिजनस क्लास में केवल दो यात्री थे। एक कुत्ता और एक उसका मालिक। मालिक ने माल्टीज (Maltese) नस्ल के अपने कुत्ते को मुंबई से चेन्नई ले जाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट में बिजनस क्लास की पूरी सीटें बुक कर ली थीं।

पहली बार पूरे बिजनस क्लास को एक डॉगी के लिए किया गया बुक

एक सूत्र ने बताया कि माल्टीज नस्ल का यह कुत्ता एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-671 से बुधवार सुबह चेन्नई के लिए रवाना हुआ। गौरतलब है कि पहले भी कई बार पेट्स ने एयर इंडिया के बिजनेस क्लास में यात्रा की है लेकिन शायद यह पहला मौका है जब पूरे बिजनस क्लास को एक डॉगी के लिए बुक किया गया।

साल 2018 में एक डॉग और उसके मालिक ने बेंगलूरु से नई दिल्ली तक एयर इंडिया की फ्लाइट में बिजनस क्लास में यात्रा की थी।

केवल एयर इंडिया में है ये अनुमति

एयर इंडिया देश की एकमात्र विमानन कंपनी है जिसमें पैसेंजर कैबिन में पालतू जानवरों को ले जाने की अनुमति है। एक फ्लाइट में दो छोटे पेट्स को ले जाने की अनुमति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *