पीएम मोदी का आज 71वां जन्मदिन, राहुल गांधी ने चार शब्दों में दी पीएम को बधाई ट्वीट किया – “हैप्पी बर्थडे मोदी जी”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 17 सितंबर यानी शुक्रवार को 71वां जन्मदिन है। इस मौके पर राहुल गाँधी ने ट्वीट कर मोदी को जन्मदिन की शुभकामनायें दी है उन्होंने ट्वीट किया “हैप्पी बर्थडे मोदी जी” वहीं कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी।अमित शाह ने लिखा कि देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं,ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।मोदी जी ने न सिर्फ देश को समय से आगे सोचने और परिश्रम की पराकाष्ठा से संकल्प को सिद्ध करने की सोच दी बल्कि उसको चरितार्थ करके भी दिखाया।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को बधाई दी। पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर वाराणसी में लोगों ने मिट्टी के दीए जलाए और 71 किलो के लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद बांटा।

सीएम योगी ने कहा, अंत्योदय से आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो, आजीवन मां भारती की सेवा का परम सौभाग्य आपको प्राप्त होता रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा शुक्रवार से सेवा एवं समर्पण अभियान शुरू कर रही है। इसके तहत भाजपा का चिकित्सा प्रकोष्ठ 17 से 20 सितंबर तक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करेगा।

वहीं राहुल गाँधी ने अपने ट्वीटर एकाउंट से ट्वीट कर प्रधानमंत्री  मोदी को चार शब्दों में बधाई दी। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट्स करने लगे।

एक ट्विटर यूजर प्रान्जुल शर्मा ने एक मीम पोस्ट किया जिस पर लिखा था- बोलने दे तकलीफ हुआ है बेचारे को।

एक और ट्विटर यूजर ने राहुल गांधी के पोस्ट पर एक चुटकुला पोस्ट किया है। यूजर ने जिसमें लिखा है..

राहुल गांधी- हैप्पी बर्थडे मोदी जी!

मोदी जी – थैंक यू!

राहुल – पार्टी किधर है?

मोदी जी – हमारी तो हर जगह है, तुम्हारी किधर है.

वहीं एक और यूजर ने राहुल गांधी के छोटे बधाई संदेश को देखकर शिकायत के लिहाज से पोस्ट की है। यूजर ने लिखा कि बस एतना ही.. एगो केक भी रहना चाहिए था … कम-से-कम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *