
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को करारा जवाब, कहा इतिहास पलटाकर देख लें कांग्रेस नेता स्वतंत्रता संग्राम के जनक और जननी रहे हैं...
News Edition 24: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल कांग्रेस को आतंक की जननी कह दिया। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए जवाब में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस नेता स्वतंत्रता संग्राम के जनक और जननी रहे हैं। देश को जख्मी और उसके नागरिकों को प्रताड़ित तो भाजपा कर रही है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, कांग्रेस देश में आतंकवाद की जननी है। देश को जख्म देने वाले लोगों को बर्दाश्त करने की आवश्यकता नहीं है। भाजपा है तो सभी का सम्मान है, आस्था का सम्मान है।
कुछ देर बाद ही इस बयान को कोट करते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार किया। उन्होंने लिखा, इतिहास पलटाकर देख लें। कांग्रेस नेता स्वतंत्रता संग्राम के जनक और जननी रहे हैं। देश को जख्मी और उसके नागरिकों को निरंतर प्रताड़ित तो भाजपा कर रही है, जिसने न तो कभी किसी आस्था का सम्मान किया है बल्कि राष्ट्र के आत्मसम्मान को भी तार-तार किया है।
इतिहास पलटा कर देख लें – कांग्रेस के नेता देश के स्वतंत्रता संग्राम के जनक और जननी रहे हैं।
देश को जख्मी और नागरिकों को निरतंर प्रताड़ित तो भाजपा कर रही है, जिसने न तो कभी किसी आस्था का सम्मान किया है बल्कि राष्ट्र के आत्मसम्मान को भी तार-तार किया है। https://t.co/7a1FXGoIAD
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) September 12, 2021
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट ने योगी के बयान को रुपाणी इफेक्ट बताया। लिखा-बारिश गुजरात में हुई, छाता लखनऊ में तन गया। कांग्रेस को गाली देकर सत्ता बचाने की जुगत में एक सत्ताभोगी जुटा है। देश को तो जख्म गांधी जी को सीने में गोली मारकर गोडसे ने दिया था। कांग्रेस की ओर से लिखा गया, गोडसे की परंपरा और विचारधारा के हर बिच्छू का डंक देश की जनता खींचेगी।
भाजपा के केंद्रीय नेताओं अथवा उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में कांग्रेस के ऊपर हुए ऐसे जुबानी हमलों के विरोध में छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिक्रिया देते रहे हैं। पिछले दिनों राहुल गांधी को लेकर दिए केंद्रीय नेताओं के बयान के बाद तीखी प्रतिक्रया देखने को मिली थी। पिछले एक महीने से ऐसी प्रतिक्रियाओं में कमी आई है।