गलत जानकारी देकर आभार लेने वाले राज्य के पहले विधायक – गागड़ा

• श्रेय लेने के चक्कर मे विद्यार्थियों को गुमराह कर रहे विधायक

बीजापुर ब्यूरो : क्षेत्रीय विधायक का अति उत्साही में बगैर जानकारी के विद्यार्थियों को एमएससी खुलने की गलत जानकारी देकर आभार लेने का लालसा हास्यास्पद है।
विदित हो कि पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने एमएससी कक्षाओं की मांग को लेकर रैली कर उच्च शिक्षा विभाग को ज्ञापन दिया था, साथ ही क्षेत्रीय विधायक से भी विज्ञान संकाय खोलने की मांग छात्रों की ओर से किया गया था,जिस पर विधायक द्वारा उसी दौरान एमएससी कक्षाएं चालू होने की जानकारी विद्यार्थियों को दे दी गई जिस पर विद्यार्थियों ने विधायक का आभार व्यक्त कर खुशी जाहिर किया।
पर मामला अब विधायक के लिए हास्य का विषय बन गया है उक्त विषय पर साझा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और भाजपा जिला अध्यक्ष ने विधायक को श्रेय का भूखा बताया है,श्रेय लेने के चक्कर में विद्यार्थियों को गुमराह कर रहे हैं विधायक, और गलत जानकारी देकर आभार लेने वाले राज्य के पहले विधायक बने हैं।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में आगे कहा कि प्रशासन व महाविद्यालय प्रशासन की ओर से आज पर्यन्त तक कोई प्रस्ताव या जानकारी भेजा ही नही गया है, और ऐसे में कक्षाएं प्रारंभ होने का इंतजार करना हास्यप्रद से कम नही। ऐसे में विधायक का झूठ बोलना अनभिज्ञता को दर्शाता है।
इस विषय पर विधायक प्रयासरत भी नही है वे महज दिखावा कर रहे हैं,और हमेशा की तरह झूठ के आदि हैं इसलिए विद्यार्थियों से झूठ कहा है। विधायक पूरी तरह से इस प्रक्रिया से ही अनभिज्ञ हैं इसलिए अतिउत्साहित होकर आभार लेने की लालसा में हास्यपद का पात्र बने हैं। कांग्रेस की ओर से इस झूठी खबर को प्रकाशित करने मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया गया था इससे प्रतीत होता है फ़ोटो सेशन और मीडिया में बने रहने से ज्यादा कुछ नही है।
भाजपा नेताओं ने आगे कहा है कि जब भाजपा की सरकार थी उस दौरान पीजी कला संकाय की आवश्यकता थी इसलिए हमने इस आवश्यकता को पूरा किया जिसमें आज राजनीति विज्ञान,भूगोल और अर्थशास्त्र विषय संचालित है। आज विज्ञान संकाय की विद्यार्थियों को दरकार है तो इस पर विधायक गंभीरता दिखाएं और वाकई में कक्षाएं चालू करवाये।

ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *