
बीजापुर जिले के नगर पालिका परिषद बीजापुर के वार्ड नं 01 जेलवाड़ा में न्यू यंग स्टार समिति ने वार्डवासियों के सर्वसम्मति से बड़े धूम धाम से वार्ड समिति न्यू यंग स्टार ने प्रथमपूज्य श्री गणेश जी का प्रतिमा को विराजमान किया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्डवासियों में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है। आने वाले 10 दिनों तक कोरोना नियमों का पालन करते हुए , वार्ड नं 01 जेलवाड़ा में भजन,कीर्तन कर गणेशोत्सव मनाया जाएगा। साथ ही न्यू यंग स्टार समिति के अरविंद पुजारी (छोटू ) व समिति के सभी सदस्यों ने वार्ड एवं क्षेत्रवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया।
ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े