News Edition 24 Desk: रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर आई है अब आप कुछ खास रूट पर बिना रिजर्वेशन यात्रा कर सकते हैं। भारतीय रेलवे कोरोना संक्रमण के कारण सिर्फ स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है। कोरोना के हालात पटरी पर आने के साथ ही अब धीरे-धीरे ट्रेनों का संचलन भी बढ़ रहा है। लेकिन ज्यादातर ट्रेनों में ट्रैवल के लिए रिजर्व्ड टिकट यानी रिजर्वेशन होना जरूरी है।
बगैर रिजर्वेशन करें सफर
ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से 6 जोड़ी स्पशल ट्रेनों में यह बिना रिजर्वेशन यात्रा को मंजूरी दी गई है। दरअसल, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों में अनरिजर्व्ड टिकट के साथ ट्रैवल करने की इजाजत दे दी है।
रेलवे ने दी मंजूरी
East Coast Railway ने इसके लिए आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि रेल मंत्रालय की कुछ ट्रेनों में यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट की बुकिंग की मंजूरी मिलने के बाद यह फैसला किया गया है। यानी अब इन रूट्स पर आप बिना रिजर्वेशन यात्रा कर सकते हैं।
इन ट्रेनों में अनरिजर्व्ड टिकट पर कर सकेंगे यात्रा
पुरी-अंगुल-पुरी स्पेशल ट्रेन
खुर्दा रोड-केंदुझारगढ़- खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन
काकिनाड़ा पोर्ट- विशाखापटनम-काकिनाड़ा पोर्ट स्पेशल ट्रेन
टिटिलागढ़- बिलासपुर- टिटिलागढ़ स्पेशल ट्रेन
गुणुपुर- विशाखापटनम- गुणुपुर स्पेशल ट्रेन
रायपुर- विशाखापटनम- रायपुर स्पेशल ट्रेन