मैं JCCJ में खुश हूं, पार्टी विलय की कोई चर्चा किसी से नहीं हुई – रेणु जोगी..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा बस यही चर्चा चल रही है। इस बीच जनता कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी के बयान ने सियासी पारे को और चढ़ा दिया है।

उनका कहना है कि पार्टी विलय की कोई चर्चा किसी से नहीं हुई है। मैं जनता कांग्रेस में खुश हूं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के विधायक धरमजीत सिंह का रुझान भारतीय जनता पार्टी की तरफ, जबकि प्रमोद शर्मा और देवव्रत सिंह का कांग्रेस की तरफ है।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं जनता कांग्रेस में खुश हूं, हमारे काम भी हो रहे हैं। मैं जहां जब तक रही हूं, पूरी निष्ठा के साथ रही हूं’। उन्होंने आगे कहा कांग्रेस ने उनका टिकट नहीं काटा, उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी और परिवार के दबाव के बाद भी अपनी तरफ से पहले कांग्रेस में ही रही थी। रेणु ने कहा कि पार्टी विलय में दलबदल कानून के तहत भी अड़चन आएगी।

रेणु जोगी ने गौरेला-पेड्रा-मरवाही में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि पहले तो कांग्रेस का आपसी मतभेद और मनभेद सुलझ जाए तब फिर देखते हैं। रेणु जोगी ने यह भी कहा कि राजनीति में समीकरण बनते बिगड़ते हैं पर फिलहाल विलय की संभावना नहीं है।

वहीं इस बारे में लोरमी विधायक धरमजीत सिंह का कहना है कि किस का रुझान किसकी तरफ है, यह तो वक्त बताएगा। फिलहाल हम सब JCCJ में हैं, अगर रेणु जोगी जी ने मेरे संबंध में कुछ कहा है तो ये उनके अपने विचार हैं।

दरअसल रेणु जोगी दिल्ली दौरे पर गई थीं वहां उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। जिसके बाद से कयासों का दौर चल पड़ा कि जोगी कांग्रेस का विलय कांग्रेस में हो सकता है। इस मामले ने थोड़ा और तूल तब और पकड़ लिया जब मंत्री टीएस सिंहदेव ने मरवाही में ये कहा कि कांग्रेस के अभी 70 विधायक हैं और भी कई बढ़ सकते हैं।

Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *