गंगालूर, रेड्डी एवं चेरपाल का भ्रमण कर ग्रामीणों से मिले….
बीजापुर ब्यूरो : बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए और जिले के शिक्षकों को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर बधाई एवं शुभ कामनाएँ दी।
शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर विक्रम शाह मंडावी ने ज़िले के ग्राम पंचायत रेड्डी, चेरपाल और गंगालूर का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाक़ात किया। गंगालूर को सौग़ात देते हुए सौ सीटर उन्नयन हाई स्कूल पोटा केबिन छात्रावास, रंगमंच और सिलाई सेंटर का लोकार्पण किया। वही गंगालुर में ही पाँच सौ मीटर नवीन आर॰सी॰सी॰ सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया।
ग्राम पंचायत चेरपाल में आयोजित सादे कार्यक्रम में 69 ग्रामीणों को वन-अधिकार पट्टों का वितरण किया गया
इस दौरान कलेक्टर बीजापुर रितेश कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण के सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य बसन्त राव ताटी, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत बीजापुर रवि कुमार साहू, सांसद प्रतिनिधि वेणुगोपाल राव, ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, जनपद सदस्य सुनीता पेरमा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मंगल राना ग्राम पंचायत रेड्डी की सरपंच ज्योति गयता ग्राम पंचायत गंगालूर के सरपंच राजू कलमुम, ग्राम पंचायत चेरपाल की सरपंच पिंकी पुनेम, सरपंच ग्राम पंचायत पुसनार रवना गयता, सरपंच ग्राम पंचायत गोंगला संगीता एक्का, नरेंद्र हेमला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े