14 सूत्रीय मांग को लेकर फेडरेशन का हड़ताल, सभी अधिकारी कर्मचारी लामबन्द….

मांग पूरी नही होने पर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

कोंडागांव आज अपनी 14 सूत्री मांग को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपना पांचवा चरण का हड़ताल कलम रख मशाल उठा कोंडागांव के महात्मा गांधी हाई सेकेंडरी स्कूल के मैदान में हुआ। कर्मचारी संगठनों के विभिन्न जिला अध्यक्ष एवं समस्त कर्मचारी अधिकारी इस हड़ताल में बहुत ही जोश और खरोश के साथ शामिल हुए ,विदित हो की कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पिछले 25 अगस्त से 31 अगस्त तक काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे चूंकी सरकार अभी तक इनकी मांग पूरी नहीं की है इसलिए आज यहां पर सभी लोगों ने मिलकर मांग के लिए सरकार के विरुद्ध आवाज बुलंद किया।

जिला संयोजक नीलकंठ शार्दूल ने कहा है कि हमारी मांग जायज है इसे सरकार को जल्द ही पूरी करनी चाहिए उन्होंने कहा की कांग्रेस की सरकार अपनी चुनावी वादो के अनुसार हमारी मांगों को पूर्ण करें। सहसंयोजक लोकेश गायकवाड ने कहा है कि जितने भी हमारी मांगे हैं चाहे वेतन विसंगति हो,चाहे महंगाई भत्ते का मामला हो या फिर हाउस रेंट, विभागीय पदोन्नति का मामला सभी जायज मांगे हैं सरकार को पूर्ण करनी पड़ेगी। हमारी जितने भी मांगे जो सरकार ने अभी तक लंबित रखा है उसे पूर्ण करें।

निर्मल शार्दूल सलाहकार फेडरेशन ने बताया कि अनियमित कर्मचारियोंको नियमित करने की बात,महंगाई भत्ता की मांग,गृह भाड़ा भत्ता सहित सभी मांग को पूरा करना होगा।

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की मुख्य मांग

• देय तिथि से महंगाई भत्ता

• सातवें वेतन मान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता।

• लिपिक,शिक्षक,स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन विसंगति का निराकरण हो।

• चार स्तरीय पद्दोनन्त वेतनमान

• विभागीय योजना बहाली।

• आकस्मिक एवम कार्यभारित चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों का नियमतिकरण।

• पटवारियों की पदोन्नति

• छत्तीसगढ़ राज्य में पेंशन प्रोसेसिंग सेल की स्थापना।

अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाय।

• सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी एम शिक्षक पद पर नियुक्त शिक्षकों को तृतीय समयमान वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी किया जाय।

• शासकीय कार्य के दौरान कोई कोरोना के कारण मृत्यु होती है तो पचास लाख की अनुग्रह राशि राजस्थान सरकार के तर्ज पर।

• राज्य में पुरानी पेंशन योजना बहाली किया जाय।

हड़ताल से हुए प्रभावित....

आज से कोरोना का टीका लगना था सभी सत्र कैंसिल हुई, नगर पालिका पेयजल व्यवस्था सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई स्कूल एवं कॉलेज पुर्णतः बन्द थे पंचायत एवं पशुपालन विभाग, जल संसाधन विभाग एवं सभी विभाग के कार्यालय आज पूर्णता बंद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट कोंडागांव : विकास ललवानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *