भाजपा के 15 साल के शासनकाल के दौरान दिए गए जख्म नहीं भूला पाएँ है बस्तरवासी – लखमा

News Edition 24 : प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग व बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा दो दिन के दौरे पर बुधवार को जगदलपुर पहुंचे मंत्री लखमा ने यहां कांग्रेस भवन में पत्रवार्ता के दौरान भाजपा के चिंतन शिविर पर निशाना साधा! उनका कहना था कि भाजपा की प्रदेश में 15 साल तक सरकार रही,उस दौरान उनकी सरकार ने आदिवासी बहुल बस्तर की जनता को जो जख्म दिए हैं, उसे यहां की जनता भूली नहीं है न ही कभी भूल सकती है।

सलवा जुडूम चलाकर आदिवासियों को आदिवासियों से लड़ाया

पूर्ववर्ती डा रमन सिंह की सरकार ने सलवा जुडूम चलाकर आदिवासियों को आदिवासियों से लड़ाया। ताड़मेटला व अन्य जगहों में आदिवासियों की झोपड़ियां जलाई गई। निर्दोषों को मारा गया। सारकेगुड़ा, एड़समेटा जैसी घटनाओं ने आदिवासियों को गहरे जख्म दिए हैं। एशिया के सबसे बड़े बस्तर परिवहन संघ में भाजपा सरकार ने ताला लगवा दिया था। उद्योग लगाने के लिए झूठ बोलकर आदिवासियों की जमीन छीनकर पूंजीपतियों को देने का षडयंत्र किया। नगरनार स्टील प्लांट को बेचने का निर्णय केंद्र की भाजपा सरकार ने लिया।

ये सब ऐसे जख्म हैं जिनकी वजह से बस्तर की जनता ने पिछले चुनाव में भाजपा को भुला दिया। आगे भी भाजपा की सत्ता में वापसी नहीं होने वाली। कवासी लखमा ने कहा कि चिंतन, मंथन शिविर करना भाजपा का अपना मसला है। इससे कोई फायदा नहीं होने वाला। भाजपा को अपने किए को लेकर प्रायश्चित करना चाहिए।

मोदी सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास में लगातार बाधा खड़ी की जा रही है…

जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार आई है बस्तर के विकास के लिए यूपीए सरकार के समय से मिलती रही वित्तीय मदद रोक दी गई। छत्तीसगढ़ के विकास में लगातार बाधा खड़ी की जा रही है। भाजपा द्वारा बेरोजगारों को नौकरी देने सहित कई वादे किए गए लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया बल्कि सरकारी संपत्तिया बेचने में लगे हुए हैं। कवासी लखमा ने प्रदेश सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि गरीब, आदिवासियों, किसानों, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गो के विकास के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि भाजपा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यो से घबराई हुई है और चिंतन, मंथन से कोई निष्कर्ष नहीं निकलने वाला है।

पार्टी के मामलों पर चर्चा पार्टी के फोरम में होती है…

भाजपा नेताओं द्वारा प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कांग्रेस में अंतर्कलह का दावा किए जाने को लेकर कवासी लखमा ने कहा कि भाजपा नागपुर से संचालित होती है। इनकी विचारधारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तय करता है। जबकि कांग्रेस जनता के विचाराधारा के साथ चलती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कोई संकट नहीं है भाजपाई इसे जानबूझकर उछाल रहे हैं। लखमा ने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है वह इस पर कुछ नहीं बोलेंगे। पार्टी के मामलों पर चर्चा पार्टी के फोरम में होती है। राहुल गांधी के प्रस्तावित बस्तर प्रवास को लेकर उन्होंने कहा कि गांधी नेहरू परिवार का बस्तर से शुरू से गहरा लगाव रहा है। राहुल गांधी ने बस्तर आने की इच्छा जताई है और इसी माह मध्य तक बस्तर सहित प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे। पत्रवार्ता में सांसद दीपक बैज, विधायक लखेश्वर बघेल, रेखचंद जैन, चंदन कश्यप, राजमन बेंजाम व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *