कलेक्टर अग्रवाल ने ईटपाल एवं पापनपाल गौठान का निरीक्षण कर महिला समूहों को स्वावलंबी बनाने दिए निर्देश…

बीजापुर । कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने बीजापुर ब्लाक अंतर्गत ईटपाल एवं पापनपाल गौठान का आकस्मिक निरीक्षण कर गौठान में शेड निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन सहित संचालित आजीविका मूलक गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होने इस दौरान महिला समूहों को स्वावलंबी बनाने के लिए माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। वहीं शेड निर्माण कार्य और चैन लिंक फेंसिंग कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने कहा। उन्होने भैरमगढ़ ब्लाक के गुदमा में जल-जीवन मिशन अंतर्गत पाईप लाईन विस्तार एवं घरेलू नल कनेक्शन कार्य का निरीक्षण करते हुए उक्त कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर अग्रवाल ने गौठानों में अधूरे निर्माण कार्य तथा आजीविका मूलक गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित नहीं करने के कारण मनरेगा के सहायक परियोजना अधिकारी मनीष सोनवानी तथा एनआरएलएम के सहायक परियोजना अधिकारी रामेश्वर महापात्र को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं पापनपाल गौठान का समुचित संचालन नहीं करने तथा निर्माण कार्यों को पूर्ण नहीं करने के कारण पंचायत सचिव पापनपाल ललित मोरला का दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। उन्होने गुदमा गौठान संचालन में लापरवाही बरतने एवं निर्माण कार्यों को समयावधि में पूरा नहीं करने के कारण पंचायत सचिव गुदमा बाबूराव का एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ईटपाल एवं पापनपाल गौठान में महिला स्व-सहायता समूहों से चर्चा करते हुए उन्हे स्वावलंबन की ओर अग्रसर होने के लिए आजीविका मूलक गतिविधियों को नियमित तौर पर बेहतर ढंग से संचालित करने की समझाईश दी। वहीं गौठान के परिसंपत्तियों का रख-रखाव सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर अग्रवाल ने गांवों में गठित सभी महिला स्व-सहायता समूहों के स्वावलंबन हेतु माइक्रो प्लान तैयार किये जाने के निर्देश एनआरएलएम के सहायक परियोजना अधिकारी को दिए। वहीं साग-सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, फलदार पौधरोपण, मत्स्यपालन, कुक्कुटपालन, बकरीपालन ईत्यादि गतिविधियों के लिए सम्बन्धित विभागों के मैदानी अमले तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञों के जरिये मार्गदर्शन प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत रवि साहू, ईई पीएचई जगदीश कुमार सहित संबंधित जनपद पंचायत सीईओ तथा क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *