उगेन्द्र कम्प्यूटर रिपेयरिंग एवं सर्विसिंग के जरिये बना आत्मनिर्भर…

भोपालपटनम में दुकान खोलकर परिवार को दे रहा है सहारा

बीजापुर – भोपालपटनम ब्लाक के दूरस्थ अतिसंवेदनशील क्षेत्र सेण्ड्रा का युवक उगेन्द्र अपनी रूचि और हुनर सीखने की ललक के चलते अब भोपापलटनम में कम्प्यूटर रिपेयरिंग एवं सर्विसिंग सेवाएं देकर आत्मनिर्भर हो गया है। भोपालपटनम में उसका व्यवसाय अच्छा चल रहा है जिससे वह अपने परिवार के भरण-पोषण में मदद कर रहा है। उगेन्द्र मूल रूप से सेण्ड्रा क्षेत्र के ग्राम काण्डलापर्ती के निवासी है। किन्तु क्षेत्र अति संवेदनशील एवं नक्सली प्रभावित क्षेत्र होने के कारण गांव छोड़कर परिवार के साथ तहसील मुख्यालय भोपालपटनम आ गये एवं किराये के मकान में रहते हुए मजदूरी कर कठिन परिस्थितयों में जीवन यापन कर रहे थे।

उगेन्द्र ने भोपालपटनम में परिवार की आर्थिक परेशानियों के मद्देनजर कम्प्यूटर रिपेयरिंग कार्य सीख कर स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने का विचार किया। वह जगदम्बा हार्डवेयर बीजापुर से कम्प्यूटर रिपेयरिंग का कार्य सीख कर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बीजापुर से सम्पर्क किया। विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत वर्ष 2020 में कम्प्यूटर रिपेरिंग एवं सर्विस हेतु 3 लाख रूपये का ऋण प्रकरण भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भोपालपटनम से स्वीकृत कराया गया। उद्योग विभाग द्वारा व्यवसाय का सफल संचालन हेतु 11 दिवस का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया गया। तत्पश्चात बैंक द्वारा ऋण संवितरण किया गया है। उगेन्द्र अनुसूचित जनजाति वर्ग का होने के कारण ऋण स्वीकृत राशि 3 लाख रूपये पर 35 प्रतिशत की दर से 1 लाख रूपये विभाग द्वारा अनुदान प्रदाय किया गया । वर्तमान में व्यवसाय एवं सेवा कार्य जनपद पंचायत कार्यालय भोपालपटनम के सामने संचालित कर रहा है। कार्यालय के पास होने के कारण उगेन्द्र के व्यवसाय को ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और ग्राहकों की अच्छी आव-जाही एवं प्रतिमाह लगभग 15 हजार रूपये की निरंतर आमदनी हो रही है। परिवार की आर्थिक स्थिति में बहुत सुधार भी आया है। बैंक की किश्त का भुगतान भी नियमित रूप से करने के फलस्वरूप बैंक द्वारा भी उगेन्द्र को पूर्ण सहयोग करते हुए अन्य व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *