
नई दिल्ली: कैबिनेट विस्तार के बाद कैबिनेट कमेटी ऑफ पोलिटिकल अफेयर्स में पहली बार भूपेन्द्र यादव, स्मृति ईरानी, विरेंद्र कुमार, गिरीराज सिंह, अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनेवाल और मनसुख मंडविया को सदस्य बनाया गया है. कैबिनेट कमेटी ऑफ इंवेस्टमेंट एंड ग्रोथ में पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, अश्विनी वैष्णव को सदस्य बनाया गया है. कैबिनेट कमेटी ऑफ पार्लियामेंट्री अफेयर्स में रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर की जगह अनुराग ठाकुर और किरण रिजिजु को सदस्य बनाया गया है. कैबिनेट कमेटी ऑफ स्किल में आरसीपी सिंह, अश्वनी वैष्णव, भूपेन्द्र यादव, किशन रेड्डी को सदस्य बनाया गया है. सहयोगी दलों के नेताओं में केवल आरसीपी सिंह को जगह मिली है. इससे पहले रामविलास पासवान महत्वपूर्ण समितियों के सदस्य थे.
बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. इसके बाद मंत्रियों और उनके विभागों की सूची इस प्रकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग, सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे और सभी अन्य विभागों का प्रभार है जो किसी मंत्री को नहीं दिए गए हैं.
कैबिनेट मंत्री: राजनाथ सिंह- रक्षा मंत्री ; अमित शाह- गृह मंत्रालय और सहयोग मंत्रालय; नितिन जयराम गडकरी- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय; निर्मला सीतारमण- वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मंत्रालय; नरेंद्र सिंह तोमर- कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय; एस जयशंकर- विदेश मंत्री; अर्जुन मुंडा- जनजातीय कार्य मंत्री; स्मृति जुबिन ईरानी- महिला एवं बाल विकास मंत्री; पीयूष गोयल- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, उपभोक्ता कार्य मंत्री, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री.