रायपुर: किराया बढ़ाने की मांग पूरी ना होती देख यातायात महासंघ ने 13 जुलाई दिन मंगलवार को एक साथ बसों को खड़ी करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कोरोना काल में यात्री बसें बंद थी बावजूद बसों का टैक्स वसूला जा रहा है। वहीं रोजाना बढ़ रहे तेल के दामों ने बस संचालकों के सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी थी
लिहाजा यातायात महासंघ ने सरकार के सामने यात्री किराया बढ़ाने की मांग के साथ दूसरी सहूलियतें देने की अपील की थी। लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आने से संघ ने बसों को रोकने का ऐलान कर लिया है। संघ के इस फैसले से प्रदेश भर की करीब 12 हजार बसों के पहिए थमेंगे जिससे 5 लाख यात्री प्रभावित होंगे। सोमवार को भी संघ के पदाधिकारी बूढ़ातालाब धरना स्थल पर धरना देकर यात्री किराए बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
छत्तीसगढ़ में मंगलवार से थम जाएंगे यात्री बसों के पहिए, 5 लाख यात्री होंगे प्रभावित रायपुर- किराया बढ़ाने की मांग पूरी ना होती देख यातायात महासंघ ने 13 जुलाई दिन मंगलवार को एक साथ बसों को खड़ी करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कोरोना काल में यात्री बसें बंद थी बावजूद बसों का टैक्स वसूला जा रहा है। वहीं रोजाना बढ़ रहे तेल के दामों ने बस संचालकों के सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी थी। लिहाजा यातायात महासंघ ने सरकार के सामने यात्री किराया बढ़ाने की मांग के साथ दूसरी सहूलियतें देने की अपील की थी।
लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आने से संघ ने बसों को रोकने का ऐलान कर लिया है। संघ के इस फैसले से प्रदेश भर की करीब 12 हजार बसों के पहिए थमेंगे जिससे 5 लाख यात्री प्रभावित होंगे। सोमवार को भी संघ के पदाधिकारी बूढ़ातालाब धरना स्थल पर धरना देकर यात्री किराए बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
ब्यूरो रिपोर्ट रायपुर : जॉय फर्नांडीस