नहीं थम रहा छत्तीसगढ़ में ढाई – ढाई साल के मुख्यमंत्री का मुद्दा….हाईकमान चाहे तो इस्तीफे को तैयार हूं – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

सौ. सोशल मीडिया

News Edition 24 Desk : छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के ढाई साल पूर्ण होने पर मीडिया पर एक खबर जमकर वायरल हो रही थी कि कांग्रेस हाई कमान द्वारा चुनाव में जीतने के बाद एक फार्मुला बना था कि ढाई-ढाई साल का मुख्यमंत्री का कार्यकाल रहेगा जिसमें पहले ढाई साल भूपेश बघेल को और बाद के ढाई साल टी.एस. सिंह देव को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इन खबरों के मीडिया पर चलने के बाद हाई कमान को भी यह कहना पड़ा कि ऐसा कोई फार्मुला नहीं था लेकिन आज भी यह बात उठती रहती है।कहीं ना कहीं कुछ तो है बिना आग लगे धुँआ नहीं उठता ,ये बात अलग है कि इसे विपक्ष के द्वारा फैलाया जा रहा भ्रामक प्रचार करार दिया जा रहा हो लेकिन यह मुद्दा सियासत के मैदान में गाहे बगाहे उठता ही रहता है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे को लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। रविवार को वे दिल्ली पहुंचे और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि यदि पार्टी हाई कमान किसी और को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है तो वह इसके लिए तैयार हैं। आखिर यह बात उन्हें क्यों कहनी पड़ी।

सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ में प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद बघेल ने कहा कि उन्होंने हाई कमान के कहने पर ही छत्तीसगढ़ के सीएम पद की शपथ ली थी। यदि हाईकमान कहेगा तो वे पद छोड़ने को तैयार हैं। 

ढाई साल के सीएम पर यह बात कही…

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से नहीं, महासचिव प्रियंका गांधी के साथ हुई है। ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनाए जाने की शर्त को लेकर चल रही अटकलों पर बघेल ने कहा कि हाई कमान ने मुझे शपथ लेने को कहा था, इसलिए मैंने ली। जब वह कहेंगे कि कोई और मुख्यमंत्री बनेगा तो ऐसा ही होगा। इस तरह के समझौते (ढाई साल सीएम) गठबंधन सरकार में होते हैं।

यूपी चुनाव की जिम्मेदारी लेने को तैयार

10 जनपथ के बाहर पत्रकारों से चर्चा में बघेल ने कहा कि वह अगले साल उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं। बघेल ने कहा, ”छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास दो-तिहाई बहुमत है। मैंने प्रियंका गांधी जी से मुलाकात की अब पीएल पुनिया जी से मिलना है। यदि हाई कमान मुझे आने वाले यूपी चुनाव में जिम्मेदारी देता है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।’
 

सीएम बदलने का कोई फॉर्मूला नहीं : पूनिया

हालांकि, इस बीच छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पूनिया ने ए एन आई को बताया कि कुछ साल में मुख्यमंत्री बदलने का कोई फॉर्मूला नहीं है। ऐसे फॉर्मूले गठबंधन सरकार में होते हैं। छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस सरकार के पास तीन चौथाई बहुमत है।

भाजपा की आदत है दूसरों पर आरोप लगाना

छग के सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा की दूसरों पर आरोप लगाने की आदत है। मोदी कैबिनेट में हालिया बदलाव इसका उदाहरण है। वैक्सीनेशन व लॉकडाउन के निर्णय पीएम मोदी ने खुद लिए, लेकिन जब वैक्सीनेशन अभियान की आलोचना होने लगी तो जिम्मेदारी हर्षवर्धन पर डाल दी गई और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *