
दंतेवाड़ा: लगभग साढ़े तीन महीनों से बंद बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर के पट अब खुलने वाले हैं। रविवार से दंतेश्वरी मंदिर सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा। इसे लेकर जिला प्रशासन और टेंपल कमेटी ने तैयारियां पूरी कर ली है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये मंदिर के सिंह द्वार से मुख्य द्वार तक मार्किंग हो चुकी है, साथ ही कोतवाली पुलिस की भी तैनाती की जायेगी। वहीं मास्क नहीं पहनने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर के प्रवेश द्वार पर सेनिटाईजर की भी व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल मंदिर के गर्भगृह को आम जनता के लिए बंद ही रखा जाएगा।
Report Dantewada Bureau Divin Thomas.