‘अब टीकों की नहीं होगी कमी’ राहुल गांधी ने स्वास्थ्य मंत्री बदले जाने को लेकर कसा तंज, रविशंकर-जावड़ेकर भी आए निशाने पर..

News Edition 24 Desk: नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद के विस्तार के बाद प्रकाश जावड़ेकर, रविशंकर प्रसाद और डॉ हर्षवर्धन ऐसे नाम हैं। जिनको लेकर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा छिड़ी हुई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास तक इन भाजपा नेताओं पर ट्वीट के जरिए तंज कसा है। राहुल गांधी जहां डॉ हर्षवर्धन पर हमला बोलते नजर आए, वहीं बीवी श्रीनिवास ने प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने डॉ हर्षवर्धन पर साधा निशाना 
बता दें, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पद से डॉ हर्षवर्धन को हटाए जाने और मनसुख मंडाविया को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने को लेकर गुरुवार को तंज कसते हुए कहा कि इसका मतलब है कि अब देश में टीकों की कमी नहीं होगी। राहुल ने ‘चेंज’ हैशटैग से ट्वीट किया कि इसका मतलब है कि अब टीकों की और कमी नहीं होगी।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘गैरजिम्मेदार’ हैं और बिना किसी वजह के आलोचना करते हैं। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि नए स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम देश में टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना होना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया कि नए स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति हो।


रविशंकर-जावड़ेकर पर कांग्रेस हमलावर  वहीं यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास ने ट्वीट में कहा कि ‘प्रिय रविशंकर जी और जावड़ेकर जी, कम से कम नए नियुक्त हुए मंत्रियों और मोदीजी को उनके विजनरी कैबिनेट विस्तार के लिए बधाई तो दे दीजिए। ट्विटर ब्लॉक तो नहीं हो गया?’ बताते चलें कि बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार से पहले 12 मंत्रियों के इस्तीफे लिए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *