•लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु दिये-निर्देश
बीजापुर : कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को तहसील उसूर अंतर्गत तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं गौठान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय उसूर में लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए शीघ्रता से निराकरण करने निर्देशित किया। जिसके अंतर्गत रीडर शाखा में लंबित प्रकरण, ई-कोर्ट में दर्ज प्रकरण का निराकरण ई-कोर्ट के माध्यम से निराकृत करने, फौती, नामांतरण, बटवारा, आरआरसी वसूली, लोकसेवा गारंटी अंतर्गत लंबित प्रकरण आरबीसी 6-4 के तहत स्वीकृत प्रकरणों का निराकरण सहित राजस्व न्यायालय में समस्त लंबित प्रकरणों का निराकरण करने, तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया।
वहीं जनपद पंचायत कार्यालय में निरीक्षण के दौरान निर्माणधीन नरेगा हाल भवन को जल्द पूरा करने, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण कार्य को समय-सीमा में करने सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्यो की जानकारी लिया। ब्लाक में संचालित विकास कार्यो के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिया। जनपद कार्यालय में लंबित प्रकरणों का निराकरण जल्द करने विभिन्न आवश्यक पंजीयो का अवलोकन किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आवापल्ली में निरीक्षण के दौरान कोविड टीकाकरण की जानकारी ली। स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी पंजी का निरीक्षण किया आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए मौसमी बीमारियों के प्रति सजगता से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही उल्टी, दस्त, डायरिया जैसे बीमारियों की संभावना बरसात के दिनों में रहती है उसके लिए आवश्यक तैयारी की जानकारी ली। वहीं ग्राम चिंताकोंटा के गौठान का निरीक्षण कर गौठान में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान एसडीएम हेमेन्द्र भुआर्य, तहसीलदार शिवनाथ बघेल सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े