महाराष्ट्र विधानसभा से बीजेपी के 12 विधायक हुए एक साल के लिए निलंबित…

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा से बीजेपी के 12 विधायकों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।एक अधिकारी ने बताया कि पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव से बदसलूकी करने के आरोप पर बीजेपी के 12 विधायकों को महाराष्ट्र विधानसभा से एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। महाराष्ट्र विधानसभा के दो दिवसीय मानसून सत्र की सोमवार को शुरुआत हुई।

जिन बीजेपी विधायकों को एक साल के निलंबित किया गया है उसमें संजय कुटे, आशीष शेलार, अभिमन्यु पवार, गिरिश महाजन, अतुल भटखल्कर, पराग अलवणी, हरीश पिंपले, राम सातपुते, जयकुमार रावल, योगेश सागर, नारायण कूचे और कीर्ति कुमार का नाम शामिल है।

निलंबन पर महाराष्ट्र भाजपा विधायक आशीष शेलार ने कहा कि ठाकरे सरकार ‘तालिबान’ की तरह काम कर रही है। मैं इस कार्रवाई की निंदा करता हूं। न तो मैंने और न ही किसी अन्य विधायक ने भास्कर जाधव को गाली दी।बीजेपी के किसी भी सदस्य ने केबिन में गाली-गलौज नहीं की। मैंने उनसे माफी भी मांगी, इसके बावजूद उन्होंने हमें सस्पेंड कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *