• क्षमतानुसार कार्य करने के बाद भी चावल जमा नहीं करने पर हुई छापामार कार्यवाही…

कोण्डागांव ब्यूरो : खाद्य विभाग के अमले ने आज एक राइस मिल पर छापा मारकर लगभग चार करोड़ का माल जब्त किया है।यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के माजीसा राईस मिल में कस्टम मिलिंग कार्य में अपनी क्षमतानुसार कार्य करने के बाद भी चावल जमा नहीं करने पर छापामार कार्यवाही करते हुए जांच में पाये गये अनियमितता के आधार पर फर्म परिसर में उपलब्ध 12687.20 क्विंटल धान व 2080 क्विंटल चावल जप्त किया गया है, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य पौने 4 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।
मेसर्स माजीसा राईस मिल द्वारा अनुबंध के अनुसार उठाव किये गये धान के विरूद्ध मिल क्षमता अनुसार कार्य करते हुए चावल जमा नहीं किया गया…
खाद्य अधिकारी भुपेन्द्र मिश्रा
उन्होंने आगे बताया कि साथ ही जांच में फर्म के द्वारा शासन के निर्देशानुसार अभिलेखों का संधारण भी नहीं किया जाना पाया गया है। यह कार्यवाही छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधानों का उल्लंघन करने के कारण की गयी तथा परिसर में उपलब्ध 12687.20 क्विंटल धान व 2080 क्विंटल चावल जप्त किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट कोंडागांव : विकास ललवानी