लैटिन अमेरिकी देश मेक्सिको के समुद्र में अचानक से आग की लपटें उठने लगीं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खबरों के मुताबिक आग लगने के पीछे का कारण मेक्सिको की खाड़ी में एक तेल की पाइपलाइन लीक होना है। इस हादसे का वीडियो जैसे ही सामने आया तो लोगों ने इसे ‘आई ऑफ फायर’ का नाम दे दिया।
मैक्सिको की तेल कंपनी पेमेक्स ने कहा है कि समुद्र के पानी में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। यह आग कंपनी के तेल प्लेटफॉर्म से कुछ दूरी पर लगी थी। इस आग की वजह से समुद्र में नारंगी लपटें उठ रही थी, जो एक पिघले हुए लावा की तरह दिख रही थी। समुद्र में लगी यह आग दिखने में एक आंख के समान थी। इस वजह से सोशल मीडिया में इसे Eye of Fire (आग की आंख) नाम दिया गया है। स्थानीय समय के अनुसार यह आग सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर लगी थी। पानी के नीचे से गुजरने वाली पाइपलाइन में गैस के रिसाव को आग की वजह माना जा रहा है।
Having to put out a fire in the middle of the Gulf of Mexico feels just too difficult to believe and yet pic.twitter.com/8OFNNiKyrj
— philip lewis (@Phil_Lewis_) July 2, 2021
आग लगने की जानकारी मिलने के बाद संबंधित स्टाफ इस आग को बुझाने में लग गया था और सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर इस आग को काबू पा लिया गया। इस दौरान किसी भी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि गैस के रिसाव से आर्थिक नुकसान जरूर हुआ है। कंपनी ने कहा है कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और यह लीकेज कैसे हुआ। इसके लिए कौन जिम्मेदार है इस बात का पता लगाया जा रहा है। ताकी कंपनी भविष्य में बेहतर तैयारी कर सके और ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार मैक्सिको के तेल सुरक्षा संचालक एंजेल कैरिजेल्स ने ट्विटर पर लिखा कि इस घटना में कुछ भी लीक नहीं हुआ था। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि समुद्र की सतह पर क्या जल रहा था। पेमेक्स कंपनी गैस के खराब रख-रखाव के लिए बदनाम है। इससे पहले भी इस कंपनी के प्रोजेक्ट और पाइपलाइन में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कंपनी ने कहा है कि वो इस मामले की जांच करेगी और उसने 12 इंच डाइमीटर वाली पाइपलाइन के वॉल्व बंद कर दिए हैं।