नारायणपुर : जिले में नक्सलियों ने चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित छोटे डोंगर की आमदई खदान में पिछले कई वर्षों से निको कंपनी के द्वारा माइंस का कार्य किया जा रहा है। जिसका लगातार नक्सली विरोध करते रहें है। शनिवार सुबह हथियार लैस नक्सलियों ने माइंस में हमला कर दिया व वहा काम पर लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया गया है। जानकारों के अनुसार नक्सली घात लगाए बैठे थे और उन्होंने फायरिंग की जिसमें निको कंपनी के कर्मचारी की भी मृत्यु हो गई है। इस घटना की पुष्टि बस्तर आईजी ने पी सुंदर राज ने की है। बताया जा रहा हैं नक्सलियों ने प्लांट में आईडी ब्लास्ट भी किया जिसमें कंपनी का कर्मचारी मारा गया है। पुलिस और नक्सली के बीच रुक रुक कर फायरिंग जारी है। साथ ही निको कंपनी के दो ऑपरेटर लापता होने की जानकारी सूत्रों से मिल रही है। गौरतलब है कि माओवादी इलाके में लगातार सक्रिय हैं और नेको समूह द्वारा की जा रही खनन गतिविधियों का विरोध कर रहे है। अप्रैल 2015 में, एक महाप्रबंधक सहित नेको जायसवाल कंपनी के चार अधिकारियों का माओवादियों ने कांकेर जिले के चारगांव के एक अलग लौह अयस्क भंडार से अपहरण कर लिया था। हालांकि बाद में उन्हें उसी दिन रिहा कर दिया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट नारायणपुर : आर. के. पांडेय