जगदलपुर की महापौर द्वारा वीडियो बनाए जाने से रोकने के मामले ने पकड़ा तूल…सियासी हलचल तेज

  • बस्तर जिला युवा कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष खान द्वारा जोगी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र भवानी पे अनगर्ल बयान बाजी करने का उद्देशय केवल यही है कि वे पार्टी आलाकमान के गुड बुक में रहने का प्रयास  कर रहे हैं  संतोष सिंह AJYM संभागीय अध्यक्ष
  • जगदलपुर शहर की प्रथम नागरिक महापौर का वीडियो जोगी पार्टी नेता भवानी ने नहीं बल्कि शौर्यपथ अखबार के पत्रकार राहुल शर्मा बना रहे थे  लेकिन महापौर ने छीन लिया मोबाइल कौन किसका किया सम्मान या अपमान साफ़ दिखाई समझ आता है, – संतोष सिंह AJYM संभागीय अध्यक्ष
  • घटना की रखे सम्पूर्ण जानकारी फिर दें अनगर्ल बयान बस्तर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष खान! हमें है महिला जनप्रतिनिधि सम्मान का पूरा ध्यान – AJYM संभागीय अध्यक्ष संतोष सिंह

News Edition 24: जगदलपुर की महापौर द्वारा विगत दिनों वीडियो बनाने से रोकना और मोबाइल छीन लेने का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है मामले में अजीत जोगी युवा मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञपति जारी कर पलटवार करते हुए कहा कि, बस्तर जिला युवा कांग्रेस के जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष खान ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र भवानी पर नगर की प्रथम नागरिक महापौर सफीरा साहू का वीडियो बनाने पर आपत्ति जताई है ! और यहाँ तक कह दिए कि महिला जनप्रतिनिधि का अपमान किया गया है तो मै उन्हें यह बताना चाहता उन्हें ही नहीं वरन बस्तर की जनता को भी यह बताना चाहता हूं कि वास्तव में हुआ क्या बैगेर जानकारी आम जनता को भ्रमित करना या गलत आरोप लगाना बंद करें !

मंगल भवन अम्बेडकर वार्ड में सुबह जन समस्या निवारण हेतु पार्टी के सदस्य गण नरेंद्र भवानी के साथ गए थे वो भी स्थानीय निवासी के शिकायत पर जहां लगभग 10 – 12 घर है ! जहां पर कई वर्षो से वे लोग नाली निकासी के समस्या से जूझ रहे है ! और तो और समस्या से थक हार कर स्वयं से एक छोटा सा नाली भी बनाये और घरो के ठीक सामने जर्जर हालात में बिजली का लोहा वाला खम्बा भी खड़ा है जिसे हाथ से हिलाने पर हिलता है और वहीं सी. सी. सड़क के बीचो बिच एक अवैद्य अतिक्रमण भी हुवा है जिससे निवासियों को आवागमन में समस्या भी हो रही है ! इन्ही समस्या का निवारण करने जोगी पार्टी की टीम पहुँच निरक्षण कार्य में जूटी फिर अपने सहयोगी विनोद जॉन के घर पर पहुँच बैठकर सभी साथी गण पानी चाय पी रहे थे और आपस में बातचीत कर रहे थे तभी शहर के प्रथम नागरिक महापौर का घर के अंदर घुसकर कर यह कहना की यहाँ क्या हो रहा है, क्या मै जान सकती हु बस उसके बाद समस्या को विवरण से बता ही रहे थे की इस कार्यक्रम को कवरेज करने आये साथी शौर्यपथ दैनिख अखबार के रिपोर्टर राहुल शर्मा ने अचानक महापौर को आता देख कवरेज हेतु अपना मोबाइल कैमरा निकाल वीडियो लेना शुरू किए, लेकिन बातचीत के बीच में ही अचानक महापौर ने ग़ुस्से में आकर वीडियो बंद करो कहा तभी पार्टी नेता भवानी ने कहा कि वीडियो क्यों बंद होगा नहीं होगा आपको वीडियो के सामने ही बात करनी होगी, बस फिर क्या सत्ता के नशे में चूर शहर के प्रथम नागरिक महापौर महोदया ने विपक्षीय दल के नेता के सामने पत्रकार का फोन छीनकर रिकार्डिंग को बंद कर दिए, और बाकी बातें जो आफ रिकार्ड हुई उसका सबूत तो नहीं पर चर्चा काफी गहमा गहमी बदल गई समस्या के निराकरण हेतु जोगी पार्टी के नेता ने कहा की आखिर कई वर्षो से यह लोग समस्या से झूझ रहे है, यानी पहले की निगम सरकार ने भी इन्हे दरकिनार किया और इस सरकार ने भी जबकि यह वार्ड स्वयं महापौर का वार्ड है और अगर समस्या से अवगत कराना और जवाब मांगना गलत है तो आखिर सवाल जवाब किससे किया जाए यह भी जानकारी कांग्रेस पार्टी के नेता जनता को जरूर देवें !

असलियत में अपमान महापौर महोदया का नहीं बल्कि जोगी पार्टी के नेता नरेंद्र भवानी का अपमान महापौर द्वारा करने का प्रयास था लेकिन आफ वीडियो रिकार्डिंग के बाद सब साबित हो गया था की असलियत में किसका काम धरातल में सही था और किसका काम प्रश्न के घेरे में था क्योंकि वहीं के निवासियों ने भी सीधे महापौर से कहा कि बार बार आवेदन देकर शिकायत करके थक गए है आखिर कब तक हमें समस्याओं से छुटकारा मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *