जनता कांग्रेस ने बनाई भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए 102 सदस्यीय 18 उपसमितियां,11 जुलाई को होगी बैठक

GLIBS

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा है कि भूपेश सरकार के ढाई साल के अभूतपूर्व और व्यापक भ्रष्टाचार को जनता कांग्रेस उजागर करेगी। इसके लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने 102 सदस्यीय 18 उप-समितियों का गठन किया है। 1 अगस्त तक  अनिवार्य रूप से  प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। यह उप-समितियां  शराब की अवैध बिक्री, चयनित औद्योगिक घरानों के पक्ष में गैरकानूनी पर्यावरणीय मंजूरी, बालू एवं अन्य गौण खनिजों (क्रशर) का अवैध खनन, गैर कानूनी भूमि-विपथन और रजिस्ट्रियां, गैर कानूनी कमीशन, भाई-भतीजावाद और न्यूनतम कीमतों से अधिक पर सरकारी निविदाएं और ठेके देने की मंत्रालय-वार रिपोर्ट, कोयला, लौह अयस्क, बॉक्साइट और अन्य खनिज संपदा का अवैध परिवहन, व्यक्तिगत लाभ के लिए कैम्पा निधि का दुरुपयोग, घटिया निर्माण के लिए उपयोगिता प्रमाण पत्र का गलत निर्गमन की मंत्रालयवार रिपोर्ट, मध्याह्न भोजन योजना में भ्रष्टाचार, शक्तिशाली वाणिज्यिक और औद्योगिक लॉबी से बिक्री कर, उत्पाद शुल्क, बिजली शुल्क और वैट सहित राज्य करों की जानबूझकर कम वसूली, केंद्र सरकार के कोष का मंत्रालयवार दुरूपयोग,  वामपंथी उग्रवाद निधि का दुरूपयोग, उच्च शिक्षा में भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में भ्रष्टाचार विशेष रूप से कोविड-19 प्रक्रिया के संबंध में, पीएचई और सिंचाई विभागों में भ्रष्टाचार, पंचायती राज संस्थानों में भ्रष्टाचार, अयोग्य अधिकारियों को उच्च स्तरीय प्रशासनिक पदों (स्थानांतरण-उद्योग) की नीलामी और नौकरियों की आउटसोर्सिंग की रिपोर्ट तैयार करने के 7 आवश्यक बिंदु तैयार करेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट रायपुर : जॉय फर्नांडीस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *