छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी सीनियर IPS के घर छापा, ADGP जीपी सिंह के ठिकानों पर ACB की बड़ी कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी महकमे से एक बड़ी खबर आ रही है। एन्टी करप्सन ब्यूरो ने छत्तीसगढ़ के ADGP जीपी सिंह के दस से अधिक ठिकानों पर छापा मारा है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि उनके कुछ सहयोगी भी रडार पर हैं।
बता दें कि एसीबी की दस अलग-अलग टीमों ने तड़के 6 बजे सीनियर IPS जीपी सिंह के घर समेत दस से अधिक ठिकानों पर दबिश दी। मिली जानकारी के अनुसार एसीबी को काफी समय से शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज किया गयाय़
बहरहाल, छत्तीसगढ़ में किसी आईपीएस के खिलाफ एसीबी की ये पहली कार्रवाई होगी। राजस्थान समेत दूसरे राज्यों में जरूर कई आईएएस, आईपीएस के यहाँ एसीबी की कार्रवाई हुई है।
जीपी सिंह छत्तीसगढ़ के कई जिलों के एसपी के साथ ही रायपुर और बिलासपुर रेंज के आईजी रह चुके हैं। वे एसीबी चीफ भी थे। पिछले साल एसीबी से हटाकर सरकार ने उन्हें पुलिस अकेडमी भेजा था।

Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *