
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के कार्यकाल का 2 वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठ कांग्रेसियों का सम्मान किया गया। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सम्मान किया। राधेश्याम शर्मा, हॉजी शेख नाजिमुद्दीन, सरदारी लाल गुप्ता, छत्रपाल सिरमौर, डॉं. आनंद चोपकर, डॉ. गणेश सिंह राजपूत, मदन तालेड़ा, विमलचंद जैन, स्वरूपचंद्र जैन, विमल किश्चन, रामकुमार शुक्ला, बाबूलाल तिवारी, नईम अख्तर (शमीम), रियाज भाई, सुरेन्द्र वर्मा, संतीष मिश्रा, टोपराम साहू, मंडल दास गिलहरे, दयाराम मेढ़े, इमरान मेमन, केके धाडे, राजकमल सिंघानिया, सुधा कसार, उमाशंकर श्रीवास्तव, कमलकांत शुक्ला, जलील कबीर, रज्जन श्रीवास्तव, मांगेलाल मालू, इस्माईल मामू, पारस लुंकड़, सैयद प्यारे मामू, सईदा बेगम, इब्राहीम कुरैशी, लक्ष्मण जुकीम, रमेश शर्मा का सम्मान किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट रायपुर : जॉय फर्नांडीस