रायपुर। अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में जोगी युवा मोर्चा के दर्जनों युवा नेता रविवार को मंत्री अमरजीत भगत के निवास श्रवण यंत्र (कान की मशीन) भेंट करने पहुंचे। मंत्री भगत के गैर मौजूदगी में युवा नेताओं ने रायपुर जिला के नायब तहसीलदार दीपक भारद्वाज को श्रवण यंत्र भेंट किया। इस दौरान हाथों में प्रतीकात्मक रूप से शराब की खाली बोतलें लेकर और छत्तीसगढ़ी गाना चलाकर छत्तीसगढ़ शासन की नीतियों का और मंत्री अमरजीत भगत की ओर से शराबबंदी के संबंध में सवाल को अनदेखा करने पर विरोध प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में मंत्री बंगले के बाहर पुलिस बल तैनात थे।
प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के कद्दावर मंत्री अमरजीत भगत का शराबबंदी के सवाल को अनसुना और अनदेखा करना छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता के साथ कुठाराघात और धोखा है। सत्ता में आते ही कांग्रेस शराबबंदी का वादा भूल गई। शराबबंदी आज प्रदेश में मात्र एक जुमला बनकर रह गया है। छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी आज नशे की गिरफ्त में हैं। छत्तीसगढ़ आज शराब का गढ़ बन गया है। छत्तीसगढ़ में गली-मोहल्ले में शराब की बिक्री की जा रही है। सरकार को शराबबंदी का वादा याद दिलाने पर सुनाई नहीं देता जो दुर्भाग्यपूर्ण है। अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय देवगन ने कहा है कि जनता के सवालों पर आज मंत्रियों को सुनाई नहीं दे रहा है। आने वाले दिनों में इन्हें दिखाई भी नहीं देगा। आज हमने सुनाई देने के लिए श्रवण यंत्र भेंट किया है। आने वाले समय में इन्हें पावर चश्मा भेंट करेंगे। आशा है मंत्री भगत को अब सुनाई देगा और जनहित के सवालों का जवाब देंगे।
अजीत जोगी छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष अविनाश साहू ने कहा कि सरकार का शराबबंदी में युटर्न लेना कांग्रेस को महंगा पड़ेगा। शराब खोरी के कारण छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक सभ्यता और संस्कृति भ्रष्ट हो रही है। इसका बदला छत्तीसगढ़ की जनता आने वाले 2023 के चुनाव में लेकर रहेगी।
श्रवण यंत्र भेंट करने अजित जोगी युवा मोर्चा के दुर्गेश सारथी, सौरभ पांडे विक्रम नेताम,हरीश वर्मा ,डेमन धीवर,राजा राज बंजारे,राज नायक,राहुल बंजारे,नावेद कुरैशी ,अफसर कुरैशी ,प्रकाश कुमार,रोहित नायक,अंतु इंदुलकर,मोनू बंजारे,पुनीत साहू,शुभम साहू,गजेंद्र कश्यप ,आकाश साहू ,अनिल पाल, मनीष धीवर,सन्नी तिवारी,संजू धीवर,सागर यादव,प्रशांत पटेल,सौरभ वर्मा,आदेश मार्कण्डे ,अभिलाष देवांगन, आशीष कुमार,जित्तू मानिकपूरी आदि शामिल थे।
ब्यूरो रिपोर्ट रायपुर : जॉय फर्नांडीस