
News Edition 24 Desk: कोरबा । कहते हैं कि आन बान और शान के लिए खुद्दार इंसान कुछ भी कर सकता है । कोरबा में बारात आने के कुछ घंटे पहले ही प्रेमी के साथ बेटी के घर से भाग जाने से व्यथित पिता ने मुंडन करा कर जीते जी अपनी बेटी को तिलांजलि दिए जाने का एलान कर दिया ।
हालांकि आज के दौर मे ऐसी घटनाएं कम ही देखने या सुनने को मिलती है जिसमें इंसान की खुद्दारी देखने को मिले कोरबा की घटना ऐसे ही एक विलक्षण घटना के रूप में चर्चा का विषय बन चुकी है।
एक पिता द्वारा अपनी बेटी को जीते जी मुंडन कराकर तिलांजलि देने का मामला सामने आया है. दरअसल बारात आने से कुछ घंटे पहले ही दुल्हन बनी उसकी बेटी अपने प्रेमी के साथ भाग गयी थी. इस बात से आहत पिता ने खुद का मुंडन कराने के साथ अपनी बेटी को त्यागने का फैसला सुना दिया.