
News Edition 24 : अजित जोगी युवा मोर्चा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के शहर अध्यक्ष सूर्यपाल शर्मा ने प्रदेश सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी एवं युवा संभागीय अध्यक्ष संतोष सिंह के आदेशानुसार दिनांक 26 जून को समय 2 : 00 बजे बस्तर कलेक्टर रजत बंसल से मिलकर ज्ञापन दिया गया जिसके तहत ज्ञापन में यह कहा गया कि स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल जो कि विगत वर्षों से प्रत्येक जिले में संचालित है और इस वर्ष से समस्त विकासखंड में भी प्रारंभ किया गया है जिसमें ऑनलाइन के माध्यम से क्लास फर्स्ट से 12th तक प्रवेश दिया जा रहा है जो कि हर्ष का विषय है किंतु बस्तर जिले मुख्यालय में संचालित आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में भारी संख्या में प्रवेश हेतु पंजीयन किया गया किंतु प्रवेश के लिए क्लास 1 से 40 बच्चों और अन्य क्लास में शेष रिक्तियों के अनुसार ही चयनित किया जा रहा है और बाकी शेष बचे बच्चे जो कि इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ना चाहते हैं को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है ! ऐसी स्थिति में जो बच रहे है कम सीटे होने के कारण इंलिश पढ़ाई से वंचित होंगे जो नहीं होना चाहिए इसलिए सीट बढ़ाई जानी चाहिए।
इस दौरान AJYM संभागीय अध्यक्ष संतोष सिंह, वरिष्ठ नेता खलीलउद्दीन, वेंकट राव दक्षिण OBC विभाग प्रभार अध्यक्ष, AJYM शहर अध्यक्ष सूर्यपाल शर्मा, सुलेमान सोम, इमरान खान, अन्य साथी उपस्थित थे !