
जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात धमाके की आवाज सुनाई देने के बाद हड़कंप मच गया. धमाके की आवाज रविवार तड़के सुबह सुनी गई. सूत्रों की मानें तो धमाका इतना जोरदार था कि करीब एक किमी का इलाका थर्रा गया.
विस्फोट की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. और स्थिति का जायजा ले रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम और बम निरोधक दस्ता भी हवाईअड्डे पर पहुंच गया है.
Jammu and Kashmir: Explosion heard inside Jammu airport’s technical area; forensic team reaches the spot
Details awaited pic.twitter.com/duWctZvCNx
— ANI (@ANI) June 27, 2021
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट से किसी तरह का नुकसान हुआ भी है या नहीं…विस्फोट की आवाज के बाद आस-पास हड़कंप मच गया. टीवी रिपोर्ट के अनुसार धमाके की आवाज देर रात 1 बजकर 50 मिनट पर सुनाई दी.
5 मिनट के अंतर से दो धमाके : टीवी रिपोर्ट के अनुसार , धमाके की आवाज जम्मू एयरपोर्ट पर स्थित एयरफोर्स स्टेशन में सुनाई पडी. इस इलाके की बात करें तो ये हाई सिक्योरिटी में आता है. खबरों की मानें तो 5 मिनट के अंतर से दो धमाके हुए. पहला धमाका एक बिल्डिंग की छत पर और दूसरा धमाका जमीन पर हुआ.
आंतकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका
इससे पहले जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के बर्बरशाह इलाके में शनिवार को आंतकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका जिससे एक असैन्य नागरिक की मौत हो गई तथा एक महिला समेत तीन घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने क्रालखुड पुलिस थानांतर्गत बर्बरशाह क्षेत्र में शाम छह बजे के आसपास सीआरपीएफ और पुलिस के एक संयुक्त दल पर ग्रेनेड फेंका. ग्रेनेड सड़क किनारे फट गया जिससे चार असैन्य नागरिक घायल हो गए जिनमें एक महिला शामिल है. मुदासिर अहमद नामक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई.