
• ग्राम पंचायत उस्कापटनम, करकेली और बेदरे में विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन…
बीजापुर ब्यूरो : बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी शुक्रवार से क़ुटरु क्षेत्र के दौरे पर है। अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन विक्रम मंडावी ने ग्राम पंचायत क़ुटरु सहित ग्राम पंचायत उस्कापटनम, ग्राम पंचायत करकेली और ग्राम पंचायत बेदरे का दौरा कर इस ग्राम पंचायतों को कई सौग़ातें दीं और विभिन्न नए निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया, जिनमें प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत उस्कापटनम में 2 आर.सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, गोदाम भवन निर्माण कार्य एवं खेल मैदान निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत करकेली में देवगुड़ी निर्माण कार्य, सीसी सड़क निर्माण कार्य, खेल मैदान निर्माण कार्य, गोदाम निर्माण कार्य एव नाली निर्माण कार्य व ग्राम पंचायत बेदरे में 2 नग पुलिया निर्माण कार्य, सी सी सड़क निर्माण कार्य, 500 मीटर सड़क मुरमीकरण निर्माण कार्य, गोदाम निर्माण कार्य एवं देवगुड़ी निर्माण कार्य आदि शामिल है। ग्रामीणों ने विधायक विक्रम मंडावी से जो भी माँग किये उन माँगों को विधायक ने तत्काल स्वीकृति दी विधायक को अपने बीच पाकर एवं लगातार हो रहे विकास कार्यों से ग्रामीण काफ़ी प्रसन्न है।
विधायक विक्रम मंडावी के अपने दो दिवसीय क़ुटरु क्षेत्र के दौरे के पहले दिन ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, ज़िला पंचायत सदस्य सोमारु कश्यप, शैलेश मंडावी विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े