नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,बड़ी वारदातों में शामिल रहे तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण..

बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान के चलते पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। नक्सली संगठन में अब नक्सली दहशत के चलते लगातार समर्पण कर रहे हैं और सरकार की समर्पण योजना का लाभ ले रहे हैं आज भी कई साल से नक्सली संगठन में सक्रिय तीन नक्सलियों ने नारायणपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के सामने आत्मसमर्पण किया है।

यह सभी कई बड़ी घटनाओं में शामिल थे, समर्पण करने आए सभी नक्सलियों को सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दस दस हजार रुपये दी गई है। समर्पण करने आए नक्सलियों से नक्सल गतिविधियों की अहम जानकारी निकलकर नारायणपुर पुलिस के सामने आ सकती है।

ब्यूरो रिपोर्ट नारायणपुर: आर. के. पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *