
News Edition 24 : सुकमा वनमंडल में सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के द्वारा पौधा प्रदाय योजना के तहत हितग्राहियों को आम,जामुन,नीबू,काजू,एवम अमरूद के निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया।जिसमें प्रति हितग्राहियों को पांच पौधा निःशुल्क वितरण किया जाना है।

इस कार्यक्रम में सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष शजगन्नाथ राजू साहू, जाधव सागर रामचंद्र (भा.व.से. सुकमा वन मंडल सुकमा) एवम पूर्व जिला अध्यक्ष करण सिंह देव, नगर अध्यक्ष सज्जार खान नगर उपाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन ठाकुर , नगर सचिव अरुण मिश्रा,नगर सह सचिव रिंकू दास, तोंगपाल ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण कश्यप, दोरनापाल ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान तोंगपाल के युवा कांग्रेस नेता भाई विजय सिंह (गड्डी)मौजूद रहे।